पति की पीट-पीट कर हत्या, देर रात अकेले लौटी पत्नी भी साथ गयी थी आर्केस्ट्रा देखने

औरंगाबाद : जिले के अंबा थाना क्षेत्र के दरियापुर भुईंया बिगहा निवासी राजकुमार पासवान (26) की हत्या अपराधियों ने पीट-पीट कर कर दी. बताया जाता है कि वह बुधवार की रात को पत्नी के साथ आर्केस्ट्रा देखने गया था. उसकी पत्नी आर्केस्ट्रा देख कर रात में साढ़े 11 बजे घर लौट आयी. लेकिन, राजकुमार घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2018 10:07 AM

औरंगाबाद : जिले के अंबा थाना क्षेत्र के दरियापुर भुईंया बिगहा निवासी राजकुमार पासवान (26) की हत्या अपराधियों ने पीट-पीट कर कर दी. बताया जाता है कि वह बुधवार की रात को पत्नी के साथ आर्केस्ट्रा देखने गया था. उसकी पत्नी आर्केस्ट्रा देख कर रात में साढ़े 11 बजे घर लौट आयी. लेकिन, राजकुमार घर नहीं लौटा. गुरुवार को उसकी लाश मिली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, जिले के अंबा थाना क्षेत्र के दरियापुर भुईंया बिगहा निवासी राजकुमार पासवान (26) पत्नी सुमित्रा देवी के साथ आर्केस्ट्रा देखने बगल के गांव डुमरी गया था. रात में करीब साढ़े 11 बजे पत्नी घर आ गयी पर राजकुमार नहीं लौटा. अगले दिन घर से कुछ ही दूरी पर उसकी लाश देखी गयी. शव को देखते ही परिजनों में शोक की लहर छा गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना अंबा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने शव को कब्जे में ले लिया और आवश्यक कार्रवाई में जुट गये.

घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने प्रथम दृष्टया मामले को प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया. साथ ही कहा कि घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी खंगाली जा रही है. पुलिस उसकी पत्नी सुमित्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस की माने तो पूछताछ के दरमियान सुमित्रा ने कई बातें बतायी हैं. हालांकि, थानाध्यक्ष आगे कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही कातिल को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

संदेह के घेरे में पत्नी, प्रेमी से मिल कर करायी हत्या

राजकुमार के हत्या के पीछे उसकी पत्नी सुमित्रा का हाथ माना जा रहा है. हर लोगों का संदेह पत्नी पर ही जा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार, जब पत्नी कार्यक्रम देखने साथ गयी थी, तो फिर अकेले घर कैसे आ गयी, यह चर्चा का विषय है. पता चला कि सुमित्रा को गांव के ही किसी युवक के साथ प्रेम था. उसी के साथ मिलकर उसने राजकुमार की हत्या की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस घटना से संबंधित हर बिंदुओं पर तहकीकात कर रही है.

Next Article

Exit mobile version