संदेहास्पद स्थिति में वार्ड पार्षद सह छात्र राजद जिलाध्यक्ष की मौत, जांच में जुटी पुलिस

औरंगाबाद : नगर परिषद वार्ड संख्या 33 के वार्ड पार्षद सह राष्ट्रीय जनता दल छात्र विंग के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव कि शनिवार की सुबह संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. परिजनों को इस घटना की जानकारी आज सुबह करीब 3:45 बजे हुई. अचानक सुरेंद्र की हुई मौत से हर कोई हैरान है. दबी जुबान से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2018 12:43 PM

औरंगाबाद : नगर परिषद वार्ड संख्या 33 के वार्ड पार्षद सह राष्ट्रीय जनता दल छात्र विंग के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव कि शनिवार की सुबह संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. परिजनों को इस घटना की जानकारी आज सुबह करीब 3:45 बजे हुई. अचानक सुरेंद्र की हुई मौत से हर कोई हैरान है. दबी जुबान से खबर यह आ रही है कि सुरेंद्र ने आत्महत्या कर ली है. हालांकि, अभी कारणों का पता नहीं चल सका है और न ही प्रशासन ने कोई आधिकारिक पुष्टि की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. इस सब के बीच परिजनों ने सुरेंद्र का दाह संस्कार भी कर दिया.

सुरेंद्र नगर थाना क्षेत्र के पीपरडीह के रहने वाले थे. 30 वर्षीय सुरेंद्र ने अपनी राजनीति राजद से जुड़कर शुरू की और उनके कार्यों को देख कर पार्टी ने उन्हें छात्र राजद का जिलाध्यक्ष बना दिया था. कम समय में ही सुरेंद्र ने राजनीति में अपनी छवि बनायी और लालू परिवार के काफी करीबी हो गये थे. धीरे-धीरे सुरेंद्र ने अपनी राजनीतिक कद बढ़ाते हुए नगर परिषद का चुनाव वार्ड 33 से लड़ा और पहले ही प्रयास में जीत हासिल की.

सुरेंद्र की मौत की खबर शहर में जैसे फैली, देखते ही देखते बड़ी संख्या में उनके शुभचिंतकों का जमावड़ा लग गया. सुरेंद्र की मौत की खबर सुन कर राजद के कई नेता मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. राजद नेताओं ने इसे अपूरणीय क्षति बताया है. नगर परिषद के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश कुमार सिंह ने बताया कि यह मर्माहत करने वाली घटना है और इस निधन से पूरा नगर परिषद परिवार शोक गुल है.

ये भी पढ़ें… बाइक लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने युवक को मारी गोली, स्थिति गंभीर

Next Article

Exit mobile version