औरंगाबाद (ग्रामीण) : एनएच 139 पर नगर थाने के ओवरब्रिज बाइपास के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने आल्टो कार में टक्कर मार दी. इस घटना में छत्तीसगढ़ राज्य के चिरमिरी का रहने वाले डॉक्टर रामदेव सिंह और उनके पुत्र कमलेश सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल में लाया गया.
यहां के चिकित्सकों ने दोनों का इलाज कर स्थिति खतरे से बाहर बतायी. घटना सोमवार की रात दो बजे के करीब घटी है. दोनों पिता-पुत्र ऑल्टो कार से राजगीर से अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही एनएच-दो से एनएच 139 पर मुड़े वैसे ही एक अनियंत्रित ट्रक ने कार में टक्कर मार दी. मंगलवार को पिता-पुत्र की स्थिति बेहतर देखते हुए चिकित्सकों ने अस्पताल से छुट्टी दे दी है.