ED ने बिहार-झारखंड सरकार के 18 लाख रुपये के ईनामी नक्सली की एक करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की, देखें वीडियो

औरंगाबाद : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर की करीब एक करोड़ की संपत्ति प्रवर्त्तन निदेशालय ने मंगलवार को जब्त की. मालूम हो कि बिहार और झारखंड सरकार द्वारा नक्सली पर 18 लाख रुपये के ईनाम रखे गये थे. एसटीएफ और ईडी की टीम नेऔरंगाबाद और कुटुंबा में संपत्ति जब्ती की कार्रवाई की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2018 1:38 PM

औरंगाबाद : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर की करीब एक करोड़ की संपत्ति प्रवर्त्तन निदेशालय ने मंगलवार को जब्त की. मालूम हो कि बिहार और झारखंड सरकार द्वारा नक्सली पर 18 लाख रुपये के ईनाम रखे गये थे. एसटीएफ और ईडी की टीम नेऔरंगाबाद और कुटुंबा में संपत्ति जब्ती की कार्रवाई की.

जानकारी के मुताबिक, प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी जोनल कमांडर विनय यादव उर्फ गुरुजी उर्फ किसलय यादव की एक करोड़ की संपत्ति ईडी की टीम ने मंगलवार को जब्त की. इससे संबंधित जानकारी देते हुए एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जोनल कमांडर विनय यादव के ऊपर 15 लाख रुपये का ईनाम झारखंड सरकार और तीन लाख रुपये का ईनाम बिहार सरकार द्वारा घोषित किया गया है. बताया जाता है कि संगठन में रहते हुए एक करोड़ रुपये की संपत्ति इकट्ठा की है, जिसे जब्त किया गया है. विनय यादव उर्फ गुरुजी उर्फ किसलय यादव के ऊपर बिहार-झारखंड में करीब 50 से अधिक नक्सली मामले दर्ज हैं.

Next Article

Exit mobile version