विधानसभा चुनाव नतीजे पर बोले शाहनवाज, सारे चोर इकट्ठे होकर चौकीदार को कह रहे चोर

औरंगाबाद :भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाजहुसैन ने आजकहाकि मध्य प्रदेश, छतीसगढ़ और राजस्थान के चुनावी नतीजे से बिहार पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. हिंदुस्तान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है और जनता की भी यही मत है. 2019 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की सुनामी में महागठबंधन बह जायेगा. देश ईमानदार और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2018 7:54 PM

औरंगाबाद :भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाजहुसैन ने आजकहाकि मध्य प्रदेश, छतीसगढ़ और राजस्थान के चुनावी नतीजे से बिहार पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. हिंदुस्तान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है और जनता की भी यही मत है. 2019 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की सुनामी में महागठबंधन बह जायेगा. देश ईमानदार और मजबूत पीएम को खोने को तैयार नहीं है और जनता देश के विकास को रुकने नहीं देगी. मोदीकी नीतियों से देश लगातार तरक्की कर रहा है.

ये बातें औरंगाबाद में भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपाल शरण सिंह के पिता स्व रामराज सिंह के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कही. लगभग आधे घंटे तक प्रेस प्रतिनिधियों से देश की वर्तमान हालात पर चर्चा की. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि राजस्थान में उप चुनाव हारने के बाद भी हम 75 सीट जीते. मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला और दो सीट पीछे रह गयी. दोनों राज्य की जनता ने बताया कि वह उनके साथ है. आगामी लोकसभा चुनाव में हम पहले से अधिक ताकत के साथ लड़ेंगे और तमाम सीट जीतेंगे. बिहार में सभी 40 सीट पर हमारी जीत होगी. उन्होंने एनडीए नेताओं को नहीं मिलने की बात मीडिया में बतायी. प्रभारी भूपेंद्र यादव उनसे मिलने पहुंचे थे. कुछ दिन वे इंतार नहीं कर सके.

समाजसेवी स्व रामराज सिंह को दी श्रद्धांजलि
मुंडेश्वरी ग्रुप ऑफ कंपनी के प्रबंधक व भाजपा नेता गोपाल शरण सिंह के पिता स्व रामराज सिंह को एक साथ हजारों लोगों ने उनके तसवीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी .इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता,पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह, युगल किशोर सिंह,विशाल सिंह आदि मौजूद थे. यहां बता दे कि रविवार को स्व सिंह के निधन के बाद श्राद्ध कार्यक्रम आयोजित था.अधिवक्ता निर्मल सिंह ने कहा कि स्व सिंह औरंगाबाद में अपने जीवन के प्रारंभ में खादी भंडार नामक दुकान चलाते थे और वे समाज के हर तबके के लोगों में काफी लोकप्रिय थे. मौके पर सुरेंद्र सिंह,नागेंद्र सिंह,रामकुमार सिंह,महेंद्र सिंह, रवि कुमार रवि, गोविंद सिंह,पियुष कुमार,आकाश कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version