नवीनगर : सुप्रीम कोर्ट के फैसले से शिक्षकों में खुशी की लहर
नवीनगर : सुप्रीम कोर्ट के आये फैसले से बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के लोगो मे हर्ष व्याप्त है. संघ के प्रदेश सचिव धनंजय कुमार सिह ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा की बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ का अथक प्रयास रंग लाया और शिक्षको को सुप्रिम कोर्ट के माध्यम से जीत मिला. अब डीपीई […]
नवीनगर : सुप्रीम कोर्ट के आये फैसले से बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के लोगो मे हर्ष व्याप्त है. संघ के प्रदेश सचिव धनंजय कुमार सिह ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा की बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ का अथक प्रयास रंग लाया और शिक्षको को सुप्रिम कोर्ट के माध्यम से जीत मिला.
अब डीपीई उत्तिर्णता तिथि से शिक्षको प्रशिक्षित का लाभ मिलेगा. खुशी व्यक्त करते हुए सभी शिक्षको ने एक दुसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी. प्रखंड अध्यक्ष व संयोजक विनोद यादव की अध्यक्षता एवं सचिव सुधिर कुमार सिह के संचालन मे बैठक भी की गयी.
जिसमे एनपीआर जनगणना की वर्ष 2015 से लंबीत राशि का अविलंब भुगतान किये जाने का मांग की गयी . 21 दिसंबर तक भुगतान नहीं किये जाने पर जनवरी से प्रखंड मुख्यालय पर आमरण अनशन करने का भी निर्णय शिक्षकों ने लिया सचिव ने बताया की इसकी सुचना बीडीओ ओम राजपुत को दे दी गयी है.
साथ ही सातवां वेतन निर्धारण से संबंधित बकाया वेतन एरियर का भुगतान एक साथ सभी शिक्षको का अविलंब करने की मांग की गयी. मौके पर सलाहकार शैलेन्द्र कुमार सिंह ,आनंद कुमार सिह ,विनोद यादव, इंदल कुमार सिंह, धिरेन्द्र कुमार सिह, उमा सिह, केदार सिह, संतोष सिह, अरविंद तिवारी, उपेन्द्र यादव ,सुनैना कुमारी, गायत्री कुमारी, अनुराधा गुप्ता सहित अन्य शिकक मौजुद रहे.