औरंगाबाद में पुलिस व नक्सलियों के साथ मुठभेड़, 40 राउंड फायरिंग
पचरूखिया के जंगल में नक्सलियों से हुआ सामना, भागे नक्सली औरंगाबाद नगर : देव हमले के बाद सर्च अभियान में जुटी पुलिस की गुरुवार दोपहर एक बार फिर नक्सलियों से पचरूखिया के जंगल में मुठभेड़ हो गयी. दोनों तरफ से करीब 40 राउंड फायरिंग के बाद नक्सली भाग खड़े हुए. मुठभेड़ में किसी के हताहत […]

पचरूखिया के जंगल में नक्सलियों से हुआ सामना, भागे नक्सली
औरंगाबाद नगर : देव हमले के बाद सर्च अभियान में जुटी पुलिस की गुरुवार दोपहर एक बार फिर नक्सलियों से पचरूखिया के जंगल में मुठभेड़ हो गयी. दोनों तरफ से करीब 40 राउंड फायरिंग के बाद नक्सली भाग खड़े हुए. मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मुठभेड़ की पुष्टि एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने की है.
नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए पटना से पहुंची सीआरपीएफ की विशेष छापेमारी टीम जब पचरूखिया के जंगल में सर्च अभियान चला रही थी, तभी नक्सली सब जोनल कमांडर विवेक की टीम ने गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस को निशाना बना कर नक्सलियों ने लगभग 15 से 20 राउंड गोलियां चलायीं.
जवाबी कार्रवाई करते हुए सीआरपीएफ के जवानों ने भी 10 से 15 राउंड गोलियां चलायीं. इसके बाद नक्सलियों का पांव उखड़ गया और वे भाग खड़े हुए. इधर, एएसपी (अभियान) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान जारी है.