औरंगाबाद : युवाओं का शोषण किया तो रद्द होगा निबंधन : मंत्री विजय सिन्हा
औरंगाबाद : शहर के दानी बिगहा पार्क में आयोजित दो दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेले का उद्घाटन श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, डीएम राहुल रंजन महिवाल व उप निदेशक मनोज कुमार ने किया. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि युवाओं से अगर किसी तरह का शोषण किया गया तो कंपनी का निबंधन रद्द […]
औरंगाबाद : शहर के दानी बिगहा पार्क में आयोजित दो दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेले का उद्घाटन श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, डीएम राहुल रंजन महिवाल व उप निदेशक मनोज कुमार ने किया. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि युवाओं से अगर किसी तरह का शोषण किया गया तो कंपनी का निबंधन रद्द कर दिया जायेगा.
श्रमिक का सम्मान राष्ट्र का उत्थान है. मजदूरों को लोग मजदूर की दृष्टि से देखते है, लेकिन वे भगवान विश्वकर्मा के संतान है. श्रमिकों का सपना रहता है कि मेरा बच्चा अच्छा पदाधिकारी बने, इसलिए सरकार ने श्रमिकों के बच्चों को प्रशिक्षण दे रही है.