औरंगाबाद : शादी में शामिल होने आये भाजपा नेता को मारी गोली, गंभीर रूप से घायल

औरंगाबाद : भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी नलिनी रंजन उर्फ अप्पु पाठक को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. अप्पु को पेट में गोली लगी है और उसका इलाज औरंगाबाद शहर के हेल्थ वर्ल्ड नामक क्लिनिक में किया जा रहा है. घटना बुधवार की रात की है. इस मामले में अप्पु पाठक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2019 8:19 AM

औरंगाबाद : भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी नलिनी रंजन उर्फ अप्पु पाठक को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. अप्पु को पेट में गोली लगी है और उसका इलाज औरंगाबाद शहर के हेल्थ वर्ल्ड नामक क्लिनिक में किया जा रहा है.

घटना बुधवार की रात की है. इस मामले में अप्पु पाठक के भाई उज्जवल रंजन के बयान पर अंबा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें अज्ञात अपराधियों को आरोपित बनाया गया है. पता चला कि घटना उस वक्त घटी जब भाजपा मीडिया प्रभारी अपने दोस्त व तेलहारा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आकाश सिंह की बहन की शादी समारोह में भाग लेने अंबा गये थे.

पुलिस को दिये बयान में उज्जवल रंजन ने बताया कि शादी समारोह के दौरान किसी अज्ञात अपराधी ने गोली चलायी,जो सीधे अप्पु के पेट में जा धंसी. कुछ लोगों के सहयोग से इलाज के लिए औरंगाबाद लाया गया और फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अस्पताल के डॉक्टर आशित रंजन सिंह ने बताया कि गोली पेट व पीठ को पार करते हुए बाहर निकल गयी. फिलहाल स्थिति बेहतर है और डॉक्टरों की नजर में है. इधर अंबा थानाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान के नेतृत्व में घटनास्थल की मुआयना किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version