रंगाबाद/गोह : बुधवार की देर शाम गोह-उपहारा सड़क में तुलसी बिगहा गांव के पास सवारियों से भरा ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में ऑटो सवार भुरकुंडा गांव के कृष्णा मिस्त्री की मौत हो गयी,जबकि नीलम कुमारी,गौरी देवी,अनीता देवी, इतवरिया देवी, कमलापति देवी सहित छह लोग घायल हो गये,जिन्हे स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए पीएचसी गोह ले जाया गया.
डॉक्टरों की माने तो एक की हालत गंभीर है. घटना के पीछे ऑटो चालक की लापरवाही बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो चालक रफ्तार के साथ ऑटो चला रहा था. मिली जानकारी के अनुसार बाजार से सात सवारियों को लेकर ऑटो भुरकुंडा गांव की ओर जा रहा था इसी बीच तुलसी बिगहा गांव के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया.
ऑटो लगभग 20 मीटर तक सड़क पर खींचते हुए निकल गया. ऑटो पर बैठे सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पीएचसी गोह में इलाज के दौरान कृष्णा मिस्त्री की मौत हो गयी. इधर शव गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया.
गोह बीडीओ संजय पाठक ने बताया कि मृतक के आश्रित को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार की राशि चेक के माध्यम से दी गयी है. मुखिया माधुरी सिंह ने भी कबीर अंत्योष्टि के तहत तीन हजार रुपये परिजनों को दी. गोह थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि ऑटो को जब्त कर घटना से संबंधित प्राथमिकी दर्ज की गयी है.