शादी विवाह के विवाद में शख्स ने भाई को मारी गोली, हालत गंभीर

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में जम्होर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में मंगलवार की देर शाम शादी विवाह के मामले को लेकर दो लोगों में अचानक विवाद बढ़ गया. विवाद इतना आगे बढ़ गया की चचेरे भाई ने बालकेश्वर पासवान नामक भाई को गोली मार घायल कर दी. आनन-फानन में बालकेश्वर को सदर अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2019 10:43 PM

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में जम्होर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में मंगलवार की देर शाम शादी विवाह के मामले को लेकर दो लोगों में अचानक विवाद बढ़ गया. विवाद इतना आगे बढ़ गया की चचेरे भाई ने बालकेश्वर पासवान नामक भाई को गोली मार घायल कर दी. आनन-फानन में बालकेश्वर को सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया. डॉक्टरों ने उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2005 में बाल किशोर पासवान ने अपनी बेटी गायत्री देवी की शादी कल्याणपुर निवासी अखिलेश पासवान के बेटे धीरेंद्र पासवान से की थी, परंतु दोनों का दांपत्य जीवन ज्यादा दिन तक नहीं चल सका और धीरेंद्र पासवान ने गायत्री देवी के ही चचेरी बहन से शादी कर ली. रेखा देवी के पिता युगल पासवान अपने बहनोई राजू पासवान के घर आए हुए थे तो इस बात को लेकर बालकेश्वर पासवान और युगल पासवान के बीच आपस में विवाद हो गया.

बीच में राजू ने अपने साले का पक्ष लिया और बाल किशोर पासवान से उलझ गया. मामला इतना बढ़ा कि अंततः राजू पासवान ने गोली चला दी जिससे बालकेश्वर पासवान घायल हो गए. इस संबंध में जम्होर थाना में एक आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version