11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिनेता पंकज त्रिपाठी पहुंचे अपने गांव, वोटरों को किया जागरूक

बरौली : बुधवार को बरौली के बेलसंड पंचायत भवन पर बिहार निर्वाचन विभाग के ब्रांड एंबेसडर एवं हिंदी फिल्म के सुप्रसिद्ध अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने अपने गांव पहुंचकर मतदाताओं को वोट का महत्व समझाया और बताया कि सभी को अपना वोट जरूर देना है, तभी लोकतंत्र का पर्व मनाया जा सकता है. त्रिपाठी ने उपस्थित […]

बरौली : बुधवार को बरौली के बेलसंड पंचायत भवन पर बिहार निर्वाचन विभाग के ब्रांड एंबेसडर एवं हिंदी फिल्म के सुप्रसिद्ध अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने अपने गांव पहुंचकर मतदाताओं को वोट का महत्व समझाया और बताया कि सभी को अपना वोट जरूर देना है, तभी लोकतंत्र का पर्व मनाया जा सकता है.

त्रिपाठी ने उपस्थित एक-एक मतदाता से आह्वान किया कि वोट देना हमारा अधिकार है और इसी से हम एक अच्छी सरकार बनाते हैं, जो अपने टोले से लेकर पूरे देश का विकास करती है, इसलिए मतदान के दिन चाहे कोई भी जरूरी कार्य हो, लेकिन उससे पहले बूथ पर जाकर वोट देना है तथा वैसे व्यक्ति जिन्होंने वोट नहीं दिया हो, उसे भी बूथ पर ले जाकर मतदान कराना है.
मतदान प्रजातंत्र की रीढ़ है, हमें इसे मजबूत करना है. ये तभी सफल होगा, जब हम अपना वोट प्रतिशत बढ़ायेंगे और बूथ पर वोट देने जायेंगे. चुनावी पाठशाला में डीपीओ धनंजय पासवान, डीपीओ राघवेंद्र मणि त्रिपाठी, बीडीओ डॉ संजय कुमार ने भी मतदाताओं को पाठ पढ़ाया.
इस दौरान शिक्षक सत्येंद्र कुमार के चुनाव से संबंधित लोक धुनों पर आधारित गीतों को सुनकर लोग तालियां बजाते रहे, वहीं बीएलओ म लतीफ ने अपनी कविता से लोगों को गुदगुदाया. मौके पर विनोद सिंह, मुखियापति कामेश्वर मांझी, राकेश तिवारी, सुशील श्रीवास्तव, बीआरपी संदीप मिश्रा, मास्टर ट्रेनर अभिषेक नंदन, रंजन तिवारी, अशोक तिवारी, जीविका दीदी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें