प्रसूताओं को दिया जायेगा टेटनेस एंड एडल्ट डिप्थीरिया का टीका
औरंगाबाद : मिजिल्स रूबेला के बाद अब सरकारी अस्पतालों में टेटनेस टॉक्साइड (टीटी) की जगह टेटनेस एंड एडल्ट डिप्थीरिया(टीडी) का टीकाकरण होगा. राष्ट्रीय तकनीकी सलाहाकर समूह (एनटीएजीआई) व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गर्भवती महिलाओं सहित सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में टीटी की जगह एक ही टीका टीडी […]
औरंगाबाद : मिजिल्स रूबेला के बाद अब सरकारी अस्पतालों में टेटनेस टॉक्साइड (टीटी) की जगह टेटनेस एंड एडल्ट डिप्थीरिया(टीडी) का टीकाकरण होगा. राष्ट्रीय तकनीकी सलाहाकर समूह (एनटीएजीआई) व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गर्भवती महिलाओं सहित सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में टीटी की जगह एक ही टीका टीडी को शामिल किया है.
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ नवल किशोर सिंह ने बताया कि अब टीटी के बदले टीडी का टीका दिया जायेगा. जिले में जहां भी टीटी टीका बचा है उसे मार्च महीने तक खत्म कर लेना है. इसके बाद अप्रैल महीने से सभी को टीडी टीका दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि टीडी टीकाकरण से पहले राज्य स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक सभी संबंधित अधिकारियों व कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा.
टेटनेस डिप्थीरिया से होगा बचाव: टीडी टीका से टेटनेस बैक्टीरियम क्लोस्ट्रेडीयम व डिप्थीरिया संक्रामक रोग से बचाव होगा. किसी घाव व चोट में संक्रमण होने पर टेटनेस होता है. उच्च रक्तचाप,तंत्रिका तंत्र का ठीक से काम न करना, मांसपेशियों में ऐठन,गर्दन में अकड़न,जबड़े अकड़न व पीठ का धनुषाकार होना टेटनेस की पहचान है.
डिप्थीरिया संक्रामक रोग है जिसे गलाघोंटू कहा जाता है.इसमें टांसिल व स्वास्थ्य नली प्रभावित होती है.सांस लेने में दिक्कत,गर्दन में सूजन, बुखार एवं खांसी होता है.
गर्भवती महिलाओं के लिए पहला टीका गर्भावस्था में
गर्भवती महिलाओं को पहला टीका आरंभिक गर्भावस्था व दूसरा टीका पहला टीका के एक महीने बाद दिया जायेगा. यदि गर्भधारण पिछली गर्भावस्था के तीन वर्ष के भीतर हुई हो तो बूस्टर डोज दी जायेगी.
टीकाकरण से बच्चों,व्यस्को एवं गर्भवती महिलाओं में टेटनस से सुरक्षा के साथ-साथ टेटनेस डिप्थीरिया से भी सुरक्षा मिलेगी.रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगा और डिप्थीरिया के आउट ब्रेक में कमी आयेगी. इसके अलावा टीडी का टीका 10 और 16 वर्ष के बच्चों को भी दिया जायेगा.