आयुष्मान भारत योजना के तहत महिला का हुआ ऑपरेशन

औरंगाबाद : प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का लाभ जिले के टंडवा के रहनेवाली महिला मैमून निशां को मिला. लियाकत अली की पत्नी मैमून निशा पिछले कई महीनों से बीमार चल रही थीं. पेट में दर्द की शिकायत थी. पैसा नहीं होने के कारण गांव के ही आसपास किसी चिकित्सकों से इलाज करा रही थी. इसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2019 8:18 AM
औरंगाबाद : प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का लाभ जिले के टंडवा के रहनेवाली महिला मैमून निशां को मिला. लियाकत अली की पत्नी मैमून निशा पिछले कई महीनों से बीमार चल रही थीं. पेट में दर्द की शिकायत थी. पैसा नहीं होने के कारण गांव के ही आसपास किसी चिकित्सकों से इलाज करा रही थी. इसी बीच आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ कार्ड बनाने के लिए घर पर आंगनबाड़ी सेविका ने दस्तावेज आया.
जिसके बाद लियाकत अली ने टंडवा बाजार स्थित वसुधा केंद्र में जाकर स्वास्थ्य कार्ड बनवाया. वहीं लोगों से योजना के बारे में जानकारी तो पांच लाख रुपये तक का इलाज होने की बात बतायी गयी. जिसके बाद लियाकत अली ने अपनी पत्नी के साथ जिला मुख्यालय के हेल्थ वर्ल्ड अस्पताल पहुंचे. जहां डॉ आसित रंजन ने महिला की जांच की तो पेट में ब्लाडर होने की बात बतायी.
वहीं ऑपरेशन में काफी पैसा खर्च होने की बात बतायी. इसपर जब उन्होंने आयुष्कान भारत का स्वास्थ्य कार्ड होने की बात बतायी तो चिकित्सक ने सलाह दी कि इस कार्ड के माध्यम से फ्री में ऑपरेशन होगा. डॉक्टर के कहने पर अस्पताल पर महिला का सफल ऑपरेशन किया गया. इधर ऑपरेशन सफल होने पर लियाकत अली ने डॉक्टर व प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया है. कहा कि यह गरीबों के लिए महत्वपूर्ण योजना है.

Next Article

Exit mobile version