बिहार : स्पेशल क्लास के बाद घर लौट रही छात्रा पर फेंका एसिड, आरोपी की तलाश जारी
औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले के अंबा थाना अंतर्गत इब्राहिमपुर गांव निवासी एक छात्रा को अज्ञात हमलावर ने एसिड से हमला कर रविवार को जख्मी कर दिया. पुलिस उपाधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि जख्मी छात्रा जो कि खतरे से बाहर है का कुटुंबा रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार किये जाने के बाद उसे […]
औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले के अंबा थाना अंतर्गत इब्राहिमपुर गांव निवासी एक छात्रा को अज्ञात हमलावर ने एसिड से हमला कर रविवार को जख्मी कर दिया. पुलिस उपाधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि जख्मी छात्रा जो कि खतरे से बाहर है का कुटुंबा रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार किये जाने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जिला मुख्यालय सिथत सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
एसिड का प्रभाव छात्रा के चेहरे के दायी तरफ है. छात्रा पर अज्ञात हमलावर ने एसिड से हमला उस समय किया जब वह विशेष कक्षा में भाग लेकर अपने घर लौट रही थी. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि छात्रा पर एसिड से हमला करने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी है. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.