जोनल आईजी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ की चर्चा
औरंगाबाद : जोनल आईजी सुनील कुमार बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचे और जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए जोनल आईजी ने कहा कि शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में लोकसभा चुनाव संपन्न कराना हमसभी पुलिस पदाधिकारियों […]
औरंगाबाद : जोनल आईजी सुनील कुमार बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचे और जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की.
इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए जोनल आईजी ने कहा कि शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में लोकसभा चुनाव संपन्न कराना हमसभी पुलिस पदाधिकारियों का दायित्व है. यह जिला नक्सल प्रभावित है, इसे देखते हुए आप सभी पुलिस पदाधिकारी सतर्कता बरतते हुए नक्सलियों के विरुद्ध लगातार ऑपरेशन चलाना सुनिश्चित करें.
उन्होंने सड़क, पुल-पुलिया की विशेष रूप से जांच करने का निर्देश दिया. यही नहीं जिले में जितने भी वांछित अपराधी हैं, उनके विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. पिछले रामनवमी पर्व के दौरान जो भी लोग शहर में शांति व्यवस्था भंग किए हैं उनके विरुद्ध धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करें, ताकि इस बार चुनाव में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो सके.
कुछ लोगों के खिलाफ सीसीए की कार्रवाई करें. हर हाल में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराना हमसभी की प्राथमिकता होनी चाहिए. बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.