महागठबंधन के पास न नेता न नीति, ये जानते हैं सिर्फ भ्रष्टाचार : अमित शाह
सुजीत कुमार सिंह भाजपा अध्यक्ष ने औरंगाबाद में की चुनाव सभा औरंगाबाद : देश में एक बार फिर मोदी लहर चल रही है. 2019 का चुनाव दो दलों के गठबंधन या भाजपा का भविष्य बताने वाला चुनाव नहीं, बल्कि हिंदुस्तान को महाशक्ति के तौर पर देखने वाला चुनाव है. पूरे विश्व में हिंदुस्तान एक बड़ी […]
सुजीत कुमार सिंह
भाजपा अध्यक्ष ने औरंगाबाद में की चुनाव सभा
औरंगाबाद : देश में एक बार फिर मोदी लहर चल रही है. 2019 का चुनाव दो दलों के गठबंधन या भाजपा का भविष्य बताने वाला चुनाव नहीं, बल्कि हिंदुस्तान को महाशक्ति के तौर पर देखने वाला चुनाव है. पूरे विश्व में हिंदुस्तान एक बड़ी महाशक्ति के रूप में उभरा है और पूरी दुनिया लोहा मान रही है. वह दिन दूर नहीं, जब मोदी जी के नेतृत्व में हिंदुस्तान महाशक्तिशाली देशों में पहले स्थान पर होगा. जबकि महागठबंधन के पास न नेता व न नीति, ये सिर्फ भ्रष्टाचार जानते हैं.
ये बातें शुक्रवार को औरंगाबाद के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित चुनाव सभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहीं. अमित शाह ने संबोधन के दौरान महागठबंधन पर करारा प्रहार किया और लालू राज की हकीकत लोगों को बतायी.
कहा कि 15 साल पहले वाले
बिहार और अबके बिहार में जमीन-आसमान का अंतर है. पहले जंगलराज हुआ करता था, अब जनता राज है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इनका प्रधानमंत्री बनने का सपना एक सपना ही रह जायेगा. जब राहुल बाबा ने अपने आपको प्रधानमंत्री का दावेदार बताया, तो उनके ही महागठबंधन के ममता बनर्जी, शरद पवार, तेजस्वी यादव ने उनकी आवाजें दबा दीं और खुद को सबसे बड़ा दावेदार कहा. देश में महागठबंधन नहीं, बल्कि मिलावटबंधन चुनाव में उतरा है.
इन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ेगा और इसके लिए देश की जनता तैयार है. जनता जानती है कि महागठबंधन अगर आया, तो देश में विकास नहीं, बल्कि आम लोगों पर कहर बरसेगा. क्योंकि जिस गठबंधन के पास न नेता है, न नीति और न सिद्धांत, उसे देश की जनता कैसे बागडोर सौंप सकती है? ये केवल चारा घोटाला और भ्रष्टाचार जानते हैं. देश मोदी जी के हाथों में ही सुरक्षित है.
आतंकवाद को अगर कोई जवाब दे सकता है, तो वह केवल मोदी जी हैं. पाकिस्तान की तरफ से आनेवाली हर एक गोली का जवाब हिंदुस्तान गोले से देगा. अमित शाह ने मोदी सरकार के पांच वर्षों के विकास कार्यों को भी मंच से गिनाया. उन्होंने कहा कि सात करोड़ माताओं को गैस सिलिंडर, आठ करोड़ लोगों को शौचालय, दो करोड़ लोगों को घर और 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत का लाभ दिया गया है.
शाह ने मतदाताओं व आमलोगों से अपील कि सूर्य नगरी के नाम से प्रसिद्ध इस चुनाव क्षेत्र से सुशील कुमार सिंह को शत-प्रतिशत सहयोग कर एक बार फिर देश में मोदी सरकार बनाने में सहयोग करें. सभा की अध्यक्षता और संचालन जदयू के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने किया.