औरंगाबाद : जिले में 11 अप्रैल को होनेवाले लोकसभा के मतदान को लेकर नेताओं का आने का सिलसिला शुरू हो गया है. एनडीए उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह के पक्ष में वोट देने के लिए मतदाताओं से अपील करने के लिए बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी बुधवार को औरंगाबाद पहुंचे. गांधी मैदान में सुशील कुमार मोदी का हेलीकॉप्टर उतरते ही एनडीए के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी. नेताओं ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया. सुशील कुमार मोदी ने रोड शो करके एनडीए उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह के पक्ष में वोट देने की अपील की.
इस मौके पर सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश का विकास हुआ है. आतंकी को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है. देश की जनता एक बार फिर मोदी जी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाह रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न्याय के साथ विकास कर रहे है. छात्रों को क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है. किसानों को डीजल अनुदान, सुखाड़ के पैसे दिये गये हैं. किसान सम्मान योजना के तहत किसानों को पैसे दिये जा रहे हैं. वहीं, विपक्ष के पास ना तो कोई उम्मीदवार है और ना ही कोई नेता, सिर्फ जनता को मूर्ख बना रहे हैं. देश की जनता ने 55 वर्ष देश की सेवा करने का मौका दिया, लेकिन देश की जनता का विकास ना करके सिर्फ अपना विकास किया गया. चाहे सोनिया-राहुल हो या फिर लालू-राबड़ी की सरकार, अब जब देश का विकास होना शुरू हुआ, तो देश की जनता याद आने लगी.