औरंगाबाद में नक्सलियों ने की पोस्टर चिपका कर वोट बहिष्कार की अपील, कहा…
औरंगाबाद : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आने से ठीक पहले प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सदस्यों ने रफीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप एक गुमटी पर पोस्टर चिपका कर वोट बहिष्कार की अपील की. शहर वासियों की नजर जैसे ही नक्सली पोस्टर पर पड़ी, इलाके में दहशत का माहौल कायम हो […]
औरंगाबाद : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आने से ठीक पहले प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सदस्यों ने रफीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप एक गुमटी पर पोस्टर चिपका कर वोट बहिष्कार की अपील की. शहर वासियों की नजर जैसे ही नक्सली पोस्टर पर पड़ी, इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया.
नक्सली पोस्टर में लाल और हरे रंग से वोट का बहिष्कार करने और नव जनवादी संघ का निर्माण करने की अपील की गयी है. साथ ही पार्टी के नाम पर लेवी वसूलने वालों की पहचान करने तथा जनता की अदालत में उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कही गयी है. गांव-गांव में क्रांतिकारी किसान कमेटी का निर्माण करने, जनवादी राज्य का निर्माण करने सहित वोट बहिष्कार करने की भी अपील की गयी है. हालांकि, पुलिस को सूचना मिलने पर उक्त स्थल से नक्सली पर्चा हटा दिया गया है. इधर, रफीगंज थाने की पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.