छठ गीतों से गूंजा वातावरण

दाउदनगर : चार दिवसीय महापर्व चैती छठ को लेकर पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ है.छठ व्रतियों ने गुरुवार की शाम अस्तचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्ध्य दिया. शुक्रवार की सुबह उदयगामी भगवान भास्कर को अर्ध्य प्रदान कर पारण करते हुए व्रती छठ व्रत का समापन करेंगे. इस दौरान छठी मैया के गीतों से पूरा वातावरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2019 12:50 AM

दाउदनगर : चार दिवसीय महापर्व चैती छठ को लेकर पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ है.छठ व्रतियों ने गुरुवार की शाम अस्तचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्ध्य दिया. शुक्रवार की सुबह उदयगामी भगवान भास्कर को अर्ध्य प्रदान कर पारण करते हुए व्रती छठ व्रत का समापन करेंगे.

इस दौरान छठी मैया के गीतों से पूरा वातावरण गूंजते रहा. व्रतियों ने मौलाबाग स्थित सूर्य मंदिर तालाब के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित तालाबों एवं पोखरा में पहुंच कर छठ व्रत किया.
मौलाबाग स्थित सूर्यमंदिर परिसर में चैती छठ के अवसर पर हर वर्ष की तरह लगनेवाला मेला इस वर्ष भी लगा.छठ मेला का शुभारंभ सूर्यमंदिर में पूजा अर्चना के साथ की गयी.मोहन मिश्र द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा कराते हुए छठ मेला का शुभारंभ कराया गया,जिसमें न्यास समिति के सचिव डॉ संजय कुमार सिंह समेत अन्य सदस्य शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version