औरंगाबाद : छठ घाट पर दीये से लगी आग, मची भगदड़, युवक झुलसा, काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
औरंगाबाद : सूर्य नगरी देव में शुक्रवार को उदयाचलचगामी सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान सूर्य कुंड तालाब पर अचानक आग लग गयी. इसमें देव प्रखंड के कुरका निवासी उपेंद्र कुमार गंभीर रूप से झुलस गये. वह देव में सीएलटीएस के पद पर कार्यरत हैं. उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए देव अस्पताल में लाया […]
औरंगाबाद : सूर्य नगरी देव में शुक्रवार को उदयाचलचगामी सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान सूर्य कुंड तालाब पर अचानक आग लग गयी. इसमें देव प्रखंड के कुरका निवासी उपेंद्र कुमार गंभीर रूप से झुलस गये. वह देव में सीएलटीएस के पद पर कार्यरत हैं. उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए देव अस्पताल में लाया गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सूर्य कुंड तालाब में चल रहे एसडीआरएफ के नाव में पेट्रोल खत्म हो गया था. नाव चलाने के लिए सीएलटीएस उपेंद्र कुमार और नाजिर राजू कुमार पेट्रोल लेकर आये और पेट्रोल को जब नाव में डालने लगे, तो घाट पर अर्घ्य के दौरान जलनेवाले दीये से आग लग गयी. छठ घाट पर आग लग जाने से भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. लोग इधर-उधर दौड़ने लगे. भीषण अगलगी देख एसडीओ दाउदनगर अनीश अख्तर, सीओ अरुण कुमार गुप्ता, स्काउट एंड गाइड और एनसीसी के जवान दौड़े. घटनास्थल पर पहुंच कर काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया जा सकता. हालांकि, कोई बड़ी घटना नहीं घटी.