पूर्वी चंपारण : एनडीए की सरकार में बर्बाद हो गये देश के किसान : शिवानंद तिवारी
मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) : बुधवार को रालोसपा प्रत्याशी आकाश कुमार सिंह के नामांकन के बाद होमगार्ड मैदान में आयोजित सभा में राजद के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता शिवानंद तिवारी ने कहा कि देश की 60 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है. किसान आत्महत्या कर रहे हैं. सवाल पूछने पर कहते है कि प्रेम प्रसंग में किसान […]
मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) : बुधवार को रालोसपा प्रत्याशी आकाश कुमार सिंह के नामांकन के बाद होमगार्ड मैदान में आयोजित सभा में राजद के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता शिवानंद तिवारी ने कहा कि देश की 60 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है. किसान आत्महत्या कर रहे हैं.
सवाल पूछने पर कहते है कि प्रेम प्रसंग में किसान हत्या करते हैं, जबकि सच्चाई यह है कि किसान आत्महत्या फसल का उचित दाम नहीं, सूखा होने के कारण कर्ज में डूब जाते हैं. जिसके बाद वह आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाते हैं. यहां के किसान आत्महत्या कर ले इसका जवाब जनता को इन्हें देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार आम लोगों की आवाज को दबाना चाहती है. नोटबंदी से कई छोटे उद्योग-धंधे बंद हो गये. इससे अमीरों को लाभ हुआ.