बिहार : मदनपुर में नक्सलियों द्वारा जलायें गये प्रखंड ऑफिस मामले में तीन गिरफ्तार

औरंगाबाद : 2014 में नक्सलियों के समर्थन से ब्लॉक, थाना, सीआरपीएफ कैंप और पुलिस निरीक्षक कार्यालय पर हमला करने वाले तीन हमलावर को गिरफ्तार किया हैं. जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि जुडाही निवासी विजय साव, नागेंद्र प्रसाद और पप्पू कुमार उक्त कांड में नामजद अभियुक्त थे और ये लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2019 8:37 PM

औरंगाबाद : 2014 में नक्सलियों के समर्थन से ब्लॉक, थाना, सीआरपीएफ कैंप और पुलिस निरीक्षक कार्यालय पर हमला करने वाले तीन हमलावर को गिरफ्तार किया हैं. जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि जुडाही निवासी विजय साव, नागेंद्र प्रसाद और पप्पू कुमार उक्त कांड में नामजद अभियुक्त थे और ये लोग फरार चल रहे थे. जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि इन लोगों पर आगजनी, तोड़ फोड़, गोली बारी करने सहित अन्य आरोप है. थाना अध्यक्ष सैनी ने बताया कि ब्लॉक हमले कांड में 200 से अधिक अज्ञात अभियुक्त बनाएं गये थे, जबकि 250 से अधिक लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था.अलग अलग 6 मामले दर्ज किये गये थे.

थाना अध्यक्ष ने बताया कि नक्सली संगठन से मिलकर प्रखंड, थाना में तोड़-फोड़ कर जलाया गया था और हमला किया गया था उसके बाद सभी लोग फरार चल रहे थे सभी आरोपियों पर धारा 147 /148/ 149 /341/ 323/ 427/ 504 124 (ए) भादवि, 17 सीएल एक्ट विस्फोट अधिनियम 3,4 के तहत मामला दर्ज किया गया था. छापेमारी दल में सीआरपीएफ 153वीं बटालियन के कंपनी कमांडेंट बी श्रवण कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी, सीआरपीएफ कोबरा के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version