औरंगाबाद : जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिय गांव के समीप नक्सलियों द्वारा सड़क में लगाया गया बम विस्फोट हो गया. बम विस्फोट होने से काेइलवा गांव के कारू भुईयां नामक व्यक्ति के दोनों पैर बम धमाके में उड़ गये. थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गयी.
बताया जाता है कि पुलिस जवानों पर हमला करने के लिए नक्सलियों ने सड़क में प्रेशर बम लगाये थे. इसी बीच, शुक्रवार की दोपहर करीब 12:00 बजे के करीब जंगल में लकड़ी काटने के लिए कारू भुइयां जा रहा था, इसी बीच प्रेशर बम विस्फोट हो गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मदनपुर थाने के पुलिस सीआरपीएफ के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी है. इधर, एसपी अभियान राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बम विस्फोट हुआ है, लेकिन कितने ग्रामीण घायल हुए हैं, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटनास्थल पर जाने के बाद ही सब कुछ स्पष्ट हो सकेगा.