रोजगार सेवक से छीने रुपये
सरकारी कामकाज में पहुंचायी बाधा औरंगाबाद (ग्रामीण) : हसपुरा प्रखंड के टाल पंचायत में पदस्थापित पंचायत रोजगार सेवक आकाश कुमार गुप्ता को पिटाई किये जाने के बाद रुपये लुटने का मामला प्रकाश में आया है. घटना बुधवार की दोपहर डेढ़ बजे के करीब घटी है. घटना के समय पंचायत रोजगार सेवक अपने किराये के आवास […]
सरकारी कामकाज में पहुंचायी बाधा
औरंगाबाद (ग्रामीण) : हसपुरा प्रखंड के टाल पंचायत में पदस्थापित पंचायत रोजगार सेवक आकाश कुमार गुप्ता को पिटाई किये जाने के बाद रुपये लुटने का मामला प्रकाश में आया है. घटना बुधवार की दोपहर डेढ़ बजे के करीब घटी है. घटना के समय पंचायत रोजगार सेवक अपने किराये के आवास पर सरकारी कार्य कर रहे थे.
इस संबंध में पंचायत रोजगार सेवक ने हसपुरा थाना को घटना से संबंधित लिखित आवेदन प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दी है. मारपीट व रुपये लुटने के साथ-साथ ग्रामसभा की पंजी भी छीन लेने का आरोप बहादुर बिगहा गांव के पंकज कुमार पर लगाया है. पुलिस को दिये बयान में आकाश ने कहा है कि वह अपने आवास पर कार्य कर रहे थे, जब दुधेश्वर सिंह यादव का पुत्र पंकज कुमार पहुंचा और गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी.
इस दौरान पांच हजार रुपये भी उसने लूट लिया. ग्राम सभा पंजी भी साथ लेते गया. पंकज ने धमकी दी है कि जब तक उसे पंचायत में काम नहीं मिलेगा, तब तक पंचायत का कोई भी काम रोजगार सेवक को नहीं करने देगा. इस संबंध में पूछे जाने पर हसपुरा थानाध्यक्ष मोहम्मद कादिर ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है. इधर मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी राकेश चंद्र ने पंचायत रोजगार सेवक के साथ मारपीट की घटना होने की पुष्टि की है.