औरंगाबाद में रफ्तार का कहर, दो बाइकों की भिड़ंत में मासूम समेत तीन लोगों की मौत, गुस्साये लोगों ने जाम की सड़क

औरंगाबाद : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विषैनी गांव के समीप शनिवार की सुबह रफ्तार का कहर टूट पड़ा. दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक मासूम और दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर आसपास के जुटे लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2019 10:08 AM

औरंगाबाद : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विषैनी गांव के समीप शनिवार की सुबह रफ्तार का कहर टूट पड़ा. दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक मासूम और दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर आसपास के जुटे लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे.

जानकारी के मुताबिक, जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विषैनी गांव के समीप शनिवार की सुबह दो बाइकों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में दो साल के मासूम समेत तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही मुश्किल थाना अध्यक्ष संजय कुमार मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. स्थानीय लोगों की मानें तो दो बाइक तेज रफ्तार से जा रही थी, इसी बीच दोनों बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिससे बाइक पर सवार एक मासूम समेत तीन युवकों की मौत मौके पर ही हो गयी.

मृतकों की पहचान नेहूटी निवासी मो शमसुद्दीन एवं भदवा निवासी आफताब के रूप में की गयी है. दोनों युवकों की उम्र क्रमश: 30 और 35 वर्ष बतायी जा रही है. बताया जाता है कि मृत युवक अपनी पत्नी कौसर जहां के साथ औरंगाबाद के पठान टोली स्थित अपने साले के घर आ रहे थे, तभी बिसैनी मोड़ के समीप सामने से आ रही एक बाइक से जबरदस्त टक्कर हो गयी. घायल पत्नी कौसर जहां को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, तीसरे युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हसौली गांव निवासी रितेश पासवान के दो वर्षीय पुत्र आयुष कुमार के रूप में हुई है. पता चला कि रितेश पासवान अपनी पत्नी संजू देवी और पुत्र आयुष के साथ बाइक से शादी समारोह में भाग लेने के लिए देव सूर्य मंदिर जा रहे थे, तभी हादसा हो गया. इधर, तीनों शवों को पोस्टमार्टम कराने के उपरांत परिजनों को सौप दिया गया है. नगर थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version