सीएस ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, दिये दिशा निर्दश

औरंगाबाद नगर : गुरुवार को सिविल सर्जन सुरेंद्र प्रसाद ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. सीएस ने बारी -बारी से वार्डों व कार्यालयों में पहुंच कर व्यवस्था परखी . सिविल सर्जन ने उपस्थिति पंजी की जांच की और उसमें सुधार के निर्देश दिये. इस दौरान आशा, एएनएम व अन्य कर्मियों से कहा कि बेहतर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2019 7:38 AM

औरंगाबाद नगर : गुरुवार को सिविल सर्जन सुरेंद्र प्रसाद ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. सीएस ने बारी -बारी से वार्डों व कार्यालयों में पहुंच कर व्यवस्था परखी . सिविल सर्जन ने उपस्थिति पंजी की जांच की और उसमें सुधार के निर्देश दिये.

इस दौरान आशा, एएनएम व अन्य कर्मियों से कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना अस्पताल प्रबंधन का उद्देश्य है. ऐसे में सभी लोग अपनी ड्यूटी पर समय से पहुंचें व मरीजों का इलाज सेवाभाव से करें. कहीं कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.
प्रसूति वार्ड जाकर महिला मरीजों से मिले व वहां उपलब्ध करायी जानेवाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. मरीजों से पूछताछ भी की. जिसके बाद सिविल सर्जन ने महिला मरीजों से कहा कि अस्पताल में कॉपरटी लगाने की बेहतर व्यवस्था है. जिनकी डिलीवरी अस्पताल में हो वे कॉपरटी अवश्य लगवायें. सिविल सर्जन ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में सभी प्रकार के जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध है. अस्पतालों में आने वाले मरीजों को इलाज के बाद नि:शुल्क में दवा दी जाती है.
हफ्ते में दो दिन मरीजों को मिलेगी अल्ट्रासाउंड की सुविधा: रंगाबाद शहर. सदर अस्पताल में सप्ताह में दो दिन मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा मुहैया करायी जायेगी. पिछले कई महीनों से यह सेवा ठप है,लेकिन अब फिर से चालू होने की उम्मीद है. इसकी जानकारी सिविल सर्जन डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि सप्ताह में बुधवार व शुक्रवार को मरीजों को अल्ट्रासाउंड का लाभ दिया जायेगा.
दो चिकित्सकों की हुई प्रतिनियुक्ति
दाउदनगर. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर में चिकित्सकों के अभाव को देखते हुए सिविल सर्जन द्वारा दो चिकित्सकों के प्रतिनियुक्ति की गयी है. ये दोनों चिकित्सक सप्ताह में तीन-तीन दिन दाउदनगर पीएचसी में कार्य करेंगे. सूत्रों ने बताया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी दाउदनगर ने एक चिकित्सक के रहने की स्थिति में चिकित्सक पदस्थापित करने का अनुरोध सिविल सर्जन से किया था,
जिसके आलोक में सिविल सर्जन ने चिकित्सकों की कमी को देखते हुए ओबरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित चिकित्सक डॉ विमलेंदु कुमार को सोमवार ,मंगलवार व बुधवार को तथा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कासमा रफीगंज में पदस्थापित चिकित्सक डॉ अरुण कुमार को गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को कार्य करने के लिए दाउदनगर पीएचसी में प्रतिनियुक्त किया है. सूत्रों ने बताया कि यह प्रतिनियुक्ति आठ मई को की गयी है.

Next Article

Exit mobile version