अग्निपीड़ितों को तिलवां-परसांवा गांव में दिये गये मुआवजे के चेक

अंबा : प्रखंड के तिलवां परसांवा गांव में अग्नि पीड़ितों के बीच सोमवार को मुआवजा राशि का वितरण किया गया़ बीडीओ लोकप्रकाश ने घटना में पीड़ित 31 परिवारों को 9800 रुपये का चेक प्रदान किया़ उन्होंने कहा कि राजकीय प्रावधानों के अनुरूप मुआवजा दिया गया है़ प्रशासन पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2019 1:04 AM

अंबा : प्रखंड के तिलवां परसांवा गांव में अग्नि पीड़ितों के बीच सोमवार को मुआवजा राशि का वितरण किया गया़ बीडीओ लोकप्रकाश ने घटना में पीड़ित 31 परिवारों को 9800 रुपये का चेक प्रदान किया़ उन्होंने कहा कि राजकीय प्रावधानों के अनुरूप मुआवजा दिया गया है़ प्रशासन पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग करने के लिए प्रयासरत है़ कहा कि गांव में पेयजल की व्यवस्था के लिए पीएचईडी को लिखा गया है़

इसके साथ ही जिन गरीब परिवारो को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है और वे योजना की कैटेरिया को पूरा करते है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर लाभ दिया जाएगा़ विदित हो कि गांव में अधिकतर महादलित परिवार के लोग रहते है़ वे मजदूरी कर अपना आशियाना बनाएं थे़
आठ मई को अगलगी की घटना में सब कुछ जल गया था़ एसडीओ ने मुआयना कर शीघ्र मुआवजा राशि वितरण करने का निर्देश दिया था़ राजस्व कर्मचारी रणविजय बहादुर सिंह के अनुशंसा के आधार पर प्रशासन द्वारा मुआवजा उपलब्ध कराई गई़ घटना के बाद से वे खुले आसमान तल्ले रहने को विवश है़ रेडक्रास द्वारा उपलब्ध कराए गए तिरपाल लगा कर वे रह रहे है़
इस भीषण गर्मी में कड़ाके की धूप से उन्हें काफी परेशानी झेलना पड़ रही है़ इस मौके पर पंचायत के मुखिया नन्दलाल दूबे उर्फ बब्लु दूबे, पंस सदस्य प्रतिनिधि विकास कुमार सिंह, राजस्व कर्मचारी समेत अन्य लोग थे़ बता दे कि गांव के जिन लोगो का घर अगलगी में जला है उनके घर को पुर्नस्थापना कराने की जरूरत है़ पूरी तरह ये घर तैयार करने में गरीब परिवार को वर्षों लग जाएगा़

Next Article

Exit mobile version