11 मई को सहजपुर गांव से काफी संख्या में बरामद हुए थे आइइडी बम
औरंगाबाद नगर : दो दिन पूर्व मदनपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणी इलाके स्थित सहजपुर गांव के पास अमझर नाला के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में आइइडी बरामद किये थे वह आइइडी पुलिस जवानों पर हमला करने के लिए नक्सलियों ने लगाया गया था. पुलिसिया जांच में यह बात सामने आयी है. नक्सलियों की […]
औरंगाबाद नगर : दो दिन पूर्व मदनपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणी इलाके स्थित सहजपुर गांव के पास अमझर नाला के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में आइइडी बरामद किये थे वह आइइडी पुलिस जवानों पर हमला करने के लिए नक्सलियों ने लगाया गया था. पुलिसिया जांच में यह बात सामने आयी है.
नक्सलियों की मंशा थी कि जैसे ही सीआरपीएफ,कोबरा के जवान सर्च ऑपरेशन करते हुए जंगल की ओर बढ़ेंगे वैसे ही रास्ते में लगे आइइडी को सिरियल ब्लास्ट करना है. ब्लास्ट के साथ पुलिस जवानों को काफी नुकसान होता,क्योंकि नक्सली कई बार आइइडी के माध्यम से जवानों पर हमला करने में सफलता पायी है.
वर्ष 2016 में 19 जुलाई को जब नक्सलियों की इकट्ठा होने की सूचना पर औरंगाबाद व गया जिले की पुलिस डुमरी नाला के पास सर्च ऑपरेशन करने पहुंचे थे. तभी नक्सलियों ने सिरियल ब्लास्ट किया था,जिसमें कोबरा के दस जवान शहीद हुए थे,जबकि कई अन्य घायल हुए थे. डुमरी नाला की तरह बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए नक्सलियों ने मदनपुर के जंगली इलाको के रास्ते में जगह-जगह पर आइइडी बिछा रखा है.
यही कारण है कि जब दो दिन पूर्व मदनपुर सीआरपीएफ के जवान सर्च ऑपरेशन करने के लिए निकले थे, तो सहजपुर गांव के पास अमझर नाला के पास लगाये गये तार नजर आये. उसके बाद जब जांच किया तो 50 से अधिक आइइडी बरामद किये गये थे. जो कहीं न कहीं पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया गया था. 14 फरवरी 2019 को आइइडी विस्फोट हुआ था,जिसमे कोबरा के एसआई रौशन कुमार शहीद हो गये थे.
चार मई को नक्सलियों के प्रेशर बम की चपेट में आने से मदनपुर थाना क्षेत्र के कोईलवा गांव निवासी कारू भुइंया की मौत हो गयी थी. यही कारण है कि क्षेत्र में जाने से पहले कोबरा के जवान नयी-नयी तकनीक इस्तेमाल करते है. वहीं आइइडी बरामद होने के बाद नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है. हालांकि अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है.