मदनपुर : सीआरपीएफ जवानों को उड़ाने के उद्देश्य से अमझर नाला द्वारपाल और छकरबंधा के क्षेत्र में 52 आइइडी प्लांट करने में 11 नक्सलियों पर प्राथमिकी की गयी है.
शीर्ष नक्सली प्रमोद मिश्रा,संदीप यादव,अभिजीत यादव, विनय यादव, संजय यादव उर्फ गोदाम, सुनील उर्फ विवेक यादव, राम प्रसाद यादव, नितेश यादव और मनोहर गंजू ,अजीत यादव तथा अजय सिंह भोक्ता सहित अन्य नक्सलियों को आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी मदनपुर थाना के दारोगा मनोज कुमार तिवारी के बयान पर दर्ज हुई है.