छात्रा के साथ अपराधी ने किया दुष्कर्म, विरोध करने पर पीटा, दोस्त को पहाड़ से फेंका

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले में दिल दहला देने वाली एक घटना घटी है मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तिताई बीघा गांव स्थित पहाड़ पर अपने दोस्त के साथ घूमने के लिए आयी छात्रा के साथ एक अपराधी ने जबरन दुष्कर्म किया. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की.इस बीच जब बीच बचाव करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2019 6:58 PM

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले में दिल दहला देने वाली एक घटना घटी है मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तिताई बीघा गांव स्थित पहाड़ पर अपने दोस्त के साथ घूमने के लिए आयी छात्रा के साथ एक अपराधी ने जबरन दुष्कर्म किया. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की.इस बीच जब बीच बचाव करने के लिए उसका दोस्त रवि कुमार आया तो उसके साथ मारपीट करते हुए पहाड़ से नीचे फेंक दिया. फिर छात्रा को बाइक पर बैठाकर भागने लगा.

हालांकि, ग्रामीणों द्वारा कियेगये शोरगुल के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा को लेकर भाग रहा अपराधी को पुलिस ने पीछा कर पकड़ा. इससे संबंधित जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि छात्रा अपने दोस्त रवि कुमार के साथ सतबहिनी मंदिर में पूजा करने के बाद पहाड़ पर घूमने के लिए आयी थी. इसी बीच कुटुंबा थाना क्षेत्र के अनुकंपा गांव निवासी योगेंद्र पासवान पहाड़ पर पहुंच गया और छात्रा के साथ जबरन दुष्कर्म किया. विरोध करने पर पिटाई की और दोस्त को भी पहाड़ से फेंक दिया. गनीमत रही की दोनों गंभीर रूप से घायल नहीं हुए.

पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार करते हुए महिला थाना में कांड संख्या 23/19 दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. इस कांड में थानाध्यक्ष संजय कुमार दारोगा हलधर यादव महिला सिपाही शोभा कुमारी जया कुमारी चालक जुगेश कुमार व महिला थाना अध्यक्ष उपासना कुमारी ने उनका निभाई है इन सभी लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा और गिरफ्तार अपराधी को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version