क्रिकेट में कंचनपुर की टीम ने भटौलिया को 27 रनों से हराया
दाउदनगर : ओबरा प्रखंड के गोपी बिगहा खेल मैदान पर यादव क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन किया गया,जिसमें फाइनल मैच कंचनपुर और भटौलिया की टीमों के बीच खेला गया. कंचनपुर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 12 ओवर में छह विकेट पर 167 रन बनाये. जवाब में खेलने उतरी भटौलिया के टीम […]
दाउदनगर : ओबरा प्रखंड के गोपी बिगहा खेल मैदान पर यादव क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन किया गया,जिसमें फाइनल मैच कंचनपुर और भटौलिया की टीमों के बीच खेला गया. कंचनपुर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 12 ओवर में छह विकेट पर 167 रन बनाये.
जवाब में खेलने उतरी भटौलिया के टीम 12 ओवर में सात विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी.इस प्रकार कंचनपुर की टीम 27 रन से विजेता बनी. फाइनल मैच में बेहतर बल्लेबाजी करते हुए दयाशंकर 10 छक्के लगाते 70 रन बनाये और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पाया.
टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अशरफ आलम को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया. विजेता व उपविजेता टीम को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया. डब्लू कुमार ,विशाल कुमार ,पंकज कुमार, सुभाष कुमार, नीतीश कुमार आदि ने आयोजन में सहयोग किया. कंचनपुर के खिलाड़ियों के कोच पंकज कुमार ने बेहतर आयोजन के लिये धन्यवाद दिया.