जालसाजों ने कार्यपालक अभियंता से एक लाख 60 हजार ठगे , प्राथमिकी दर्ज

औरंगाबाद कार्यालय : साइबर क्राइम का मामला हर दिन तेजी के साथ बढ़ रहा है. इस अपराध के चंगुल में अशिक्षित ही नहीं ,बल्कि नौकरी पेशा करने वाले के साथ-साथ जिम्मेदार लोग भी फंस रहे है. लोक स्वास्थ्य प्रमंडल औरंगाबाद में कार्यरत लेखा पदाधिकारी अजितेश कुमार भी साइबर क्राइम का शिकार होकर एक लाख 60 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2019 7:19 AM

औरंगाबाद कार्यालय : साइबर क्राइम का मामला हर दिन तेजी के साथ बढ़ रहा है. इस अपराध के चंगुल में अशिक्षित ही नहीं ,बल्कि नौकरी पेशा करने वाले के साथ-साथ जिम्मेदार लोग भी फंस रहे है. लोक स्वास्थ्य प्रमंडल औरंगाबाद में कार्यरत लेखा पदाधिकारी अजितेश कुमार भी साइबर क्राइम का शिकार होकर एक लाख 60 हजार रुपये गंवा दिये. इस मामले में गलती उन्होंने खुद की. जब थक हार कर कहीं भी उन्हें न्याय नहीं मिला तो नगर थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी.

लेखा पदाधिकारी अजितेश ने बताया कि उनके क्रेडिट कार्ड द्वारा फ्लिपकार्ट से एक लाख 60 हजार की खरीददारी कर ली गयी.मामला यह है कि अजितेश को का क्रेडिट कार्ड सैलरी एकाउंट से जुड़ा हुआ है और उनका खाता भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य ब्रांच में है. किसी जालसाज ने उन्हें फोन कर बताया कि वह आदित्य शर्मा एसबीआई क्रेडिट कार्ड से बोल रहा है. आपका क्रेडिट कार्ड चालू नहीं हुआ है. चालू करना है या बंद करना है .
इस पर अजितेश ने क्रेडिट कार्ड बंद करने की बात कह कार्ड का नंबर बता दिया और फिर बाद में ओटीपी की भी जानकारी दे दी,जिसका खामियाजा एक लाख 60 हजार रुपये गंवा कर भुगतना पड़ा. इधर नगर थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. ज्ञात हो कि साइबर क्राइम का मामला हर दूसरे-तीसरे दिन विभिन्न थानों में पहुंच रहा है. अब तक औरंगाबाद सैकड़ों लोग साइबर क्राइम का शिकार हो चुके है.

Next Article

Exit mobile version