पुनरीक्षित पेंशन की धीमी गति से पेंशनरों में आक्रोश

औरंगाबाद कार्यालय : पुनरीक्षित पेंशन की धीमी गति ने पेंशनरों की परेशानी बढ़ा कर रख दी है. अब स्थिति यह हो गयी है कि पेंशनर आंदोलन की सोंच रहे है. पांच जून को बिहार पेंशनर समाज जिला शाखा औरंगाबाद की बैठक अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह की अध्यक्षता व सचिव राजेंद्र कुमार सिंह की देखरेख में आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2019 7:16 AM

औरंगाबाद कार्यालय : पुनरीक्षित पेंशन की धीमी गति ने पेंशनरों की परेशानी बढ़ा कर रख दी है. अब स्थिति यह हो गयी है कि पेंशनर आंदोलन की सोंच रहे है. पांच जून को बिहार पेंशनर समाज जिला शाखा औरंगाबाद की बैठक अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह की अध्यक्षता व सचिव राजेंद्र कुमार सिंह की देखरेख में आयोजित की गयी.

महासचिव रविशंकर सिन्हा ने बताया कि वर्ष 2006 के पूर्व सेवानिवृत्त पेंशनरों का पुनरीक्षित पेंशन मंद गति से आ रहा है. इससे संबंधित पटना में 22 जून को महासंघ की एक बैठक आयोजित होगी,जिसमें तय किया जायेगा कि पुनरीक्षित पेंशन की गति बढ़ाने के लिए आगे कौन सी कार्रवाई की जायेगी. वैसे सरकार पर दबाव बनाने के लिए पेंशनर धरना व प्रदर्शन भी कर सकते है.
इधर बैठक के दौरान अगले माह से मासिक बैठक सुबह 11 बजे से करने का निर्णय लिया गया. मौके पर हृदयानंद सिंह,धर्मजीत सिंह,धनेश प्रसाद सिंह, मनी पांडेय, उपेंद्र पाठक,रामचंद्र प्रसाद चौरसिया,कपिलदेव सिंह,रामलाल सिंह, बिगन बैठा मौजूद थे. बैठक के अंत में कमरडीह गांव के समाजसेवी कर्मदेव सिंह के आकस्मिक निधन पर पेंशनरों ने दो मिनट का मौन रख शोक व्यक्त किया.

Next Article

Exit mobile version