निरीक्षण में बंद मिली पोइवां एपीएचसी, डॉक्टर व कर्मियों का वेतन रोका

औरंगाबाद नगर : गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ सुरेंद्र प्रसाद ने सदर अस्पताल स्थित संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान बच्चों को दिये जाने वाले भोजन, रखरखाव, दवा के बारे में पूछताछ की. जांच के क्रम में कई तरह की अनियमितता पायी गयी. जिस पर सिविल सर्जन ने वहां उपस्थित कर्मचारियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2019 9:11 AM

औरंगाबाद नगर : गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ सुरेंद्र प्रसाद ने सदर अस्पताल स्थित संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान बच्चों को दिये जाने वाले भोजन, रखरखाव, दवा के बारे में पूछताछ की. जांच के क्रम में कई तरह की अनियमितता पायी गयी.

जिस पर सिविल सर्जन ने वहां उपस्थित कर्मचारियों को सुधार लाने का निर्देश दिया और कहा कि सरकार के दिशा-निर्देशानुसार जितने कुपोषित बच्चों को रखना है और किस प्रकार से खानपान व दवा देने के साथ देखभाल करना है, उसपर ध्यान दें. नहीं तो कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद ब्लड बैंक में प्रतिनियुक्त ए ग्रेड नर्स मीना कुमारी को वहां से हटा कर सदर अस्पताल के पुरुष वार्ड का इंचार्ज बनाने का निर्देश उपाधीक्षक को दिया. यही नहीं सिविल सर्जन ने वहां के बाद सदर प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ व पोइवां की जांच की.
जांच के क्रम में पोइवां का अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंद पाया गया. इस पर सिविल सर्जन ने वहां पदस्थापित चिकित्सक सहित सभी कर्मचारियों का वेतन बंद करते हुए स्पष्टीकरण पूछा है. सिविल सर्जन ने कहा कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इस तरह का निरीक्षण लगातार जारी रहेगा. लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी. हर हाल में लोगों को सेवा देना होगा और समय पर ड्यूटी करनी होगी.

Next Article

Exit mobile version