औरंगाबाद शहर : रविवार की शाम शहर में उस वक्त भीड़ उमड़ पड़ी,जब एक साथ 21 दूल्हे की बरात निकली. मौका था रोट्रैक्ट क्लब मौर्य द्वारा आयोजित आठवां नि:शुल्क सामूहिक विवाह का. इस समारोह का आयोजन शहर के अदरी नदी तट स्थित सूर्य मंदिर परिसर में किया गया था.क्लब के अध्यक्ष दीपक कुमार व सचिव आलोक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सबसे पहले 21 दूल्हे की बारात शहर में भ्रमण की.इसके बाद वापस लौटकर समारोह स्थल पर सामूहिक वरमाला कराया गया.
Advertisement
21 दूल्हों की एक साथ निकली बरात
औरंगाबाद शहर : रविवार की शाम शहर में उस वक्त भीड़ उमड़ पड़ी,जब एक साथ 21 दूल्हे की बरात निकली. मौका था रोट्रैक्ट क्लब मौर्य द्वारा आयोजित आठवां नि:शुल्क सामूहिक विवाह का. इस समारोह का आयोजन शहर के अदरी नदी तट स्थित सूर्य मंदिर परिसर में किया गया था.क्लब के अध्यक्ष दीपक कुमार व सचिव […]
शहर भ्रमण पर निकली बारात प्रदूषण मुक्त का संदेश भी दिया. इसके पीछे कारण यह था कि क्लब द्वारा दूल्हों के लिए लग्जरी गाड़ी की जगह पर ई- रिक्शा की व्यवस्था की गयी थी. 21 ई -रिक्शा पर 21 दूल्हे सवार होकर जब शहर में निकले तो सभी ने क्लब के प्रदूषण मुक्त अभियान की सराहना की. शहर भ्रमण के दौरान दूल्हों ने गणपति मंदिर में मत्था भी टेका और बेहतर भविष्य की कामना की.
देर रात शादी की रस्म पुरी रीति रिवाज के साथ निभाई गयी. समारोह में दूल्हे व दुल्हन के परिजन काफी खुश दिखे. वैवाहिक बंधन में बंधने के बाद नए वर-वधू को क्लब द्वारा उपहार भी दिये गये. समारोह में अमित कुमार गुप्ता, सूरज कुमार, प्रेम कुमार,अनिल गुप्ता,विनय कुमार समेत अन्य ने अहम भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement