सात घंटे बिजली आपूर्ति रही ठप, गर्मी से लोग हलकान

दाउदनगर : रविवार की रात में सात घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. जिससे दाउदनगर अनुमंडल के ओबरा व दाउदनगर प्रखंडों के लोग रात भर परेशान रहे. किसी ने छत का सहारा लिया था तो किसी ने आंगन का. कुछ देर तक तो बिजली विभाग के पदाधिकारियों से बात हुई, जहां से बताया गया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2019 8:25 AM

दाउदनगर : रविवार की रात में सात घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. जिससे दाउदनगर अनुमंडल के ओबरा व दाउदनगर प्रखंडों के लोग रात भर परेशान रहे. किसी ने छत का सहारा लिया था तो किसी ने आंगन का. कुछ देर तक तो बिजली विभाग के पदाधिकारियों से बात हुई,

जहां से बताया गया कि औरंगाबाद से ओबरा के बीच में कहीं 33 हजार के हाईटेंशन तार में ब्रेकडाउन हुआ है ,लेकिन यह कोई बताने को तैयार नहीं था कि बिजली कब तक आयेगी. लोग रात भर बिजली का इंतजार करते रहे और अंततः सुबह करीब 3:45 बजे जब बिजली आयी तो लोगों ने राहत की सांस ली.
बदलने पर हो रहा विचार: कनीय विद्युत अभियंता प्रमोद कुमार ने स्वीकार किया कि 33 हजार वोल्ट के हाइटेंशन तारों के पुराने एवं जर्जर बिजली तारों के कारण परेशानी हो रही है.
उन्होंने बताया कि उक्त तारों के भी बदलने की दिशा में विभागीय स्तर पर विचार किया जा रहा है.
क्या थी परेशानी
विभागीय सूत्रों ने बताया कि 33 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार में तकनीकी खराबी होने की बात पर तकनीकी खराबी को ढूंढने के लिए बिजली विभाग के कर्मियों ने ओबरा से औरंगाबाद तक पेट्रोलिंग की. रात नौ बजे अचानक बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी थी.
पेट्रोलिंग के दौरान भी तकनीकी खराबी के बारे में पता नहीं चल पा रहा था. बहुत बाद में पता चला कि औरंगाबाद ग्रीड से थोड़ी दूरी पर ही तार गिरा हुआ है, जिसके कारण ब्रेकडाउन हुआ है. तब जाकर तार को जोड़ा गया और इस तकनीकी खराबी को दूर किया गया और बिजली आपूर्ति बहाल की गयी.
हमेशा होती है समस्या
औरंगाबाद ग्रिड से दाउदनगर अनुमंडल के ओबरा एवं दाउदनगर प्रखंडों में बिजली आपूर्ति होती है, जहां से 33 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार निकला हुआ है.प्रायः आमतौर पर बिजली आपूर्ति ठप होते रहती है, जिसका कारण तकनीकी खराबी बताया जाता है.
कभी हाईटेंशन तार में खराबी बतायी जाती है या किसी अन्य प्रकार की खराबी होने की बात बतायी जाती है और परेशानी उपभोक्ताओं को झेलनी पड़ती है. विभागीय सूत्रों का कहना है कि औरंगाबाद से आने वाली हाईटेंशन तार पुरानी और जर्जर हो चुकी है, जिसमें हमेशा समस्याएं उत्पन्न होती रहती हैं. बरसात के दिनों में तो यह समस्या और अधिक बढ़ जाती है. तारों को बदलने की दिशा में कार्रवाई होना जरूरी है.
जर्जर होने के कारण ही बिजली तार रहती है और बिजली आपूर्ति ठप होती रहती है. कभी 33 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार में तकनीकी खराबी होती है तो कभी 11 हजार वोल्ट के तार में तकनीकी खराबी की बात सामने आती है.हालांकि 11वोल्ट के पुराने एवं जर्जर तारों को बदलने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन 33 हजार वोल्ट के तारों को बदलने की आवश्यकता है.

Next Article

Exit mobile version