बस पलटी, एक दर्जन यात्री घायल
औरंगाबाद : मंगलवार की सुबह माली थाना क्षेत्र के बनहारा मोड़ के पास यात्रियों से भरी बस पलट गयी. बस पर सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये. इनमें बैरिया गांव निवासी दुखन साव, सुनौरी गांव निवासी अर्जुन यादव, जम्होर थाना क्षेत्र के सरसौली गांव निवासी सरदार पासवान, संगीता देवी, विमला देवी, राजमति […]
औरंगाबाद : मंगलवार की सुबह माली थाना क्षेत्र के बनहारा मोड़ के पास यात्रियों से भरी बस पलट गयी. बस पर सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये. इनमें बैरिया गांव निवासी दुखन साव, सुनौरी गांव निवासी अर्जुन यादव, जम्होर थाना क्षेत्र के सरसौली गांव निवासी सरदार पासवान, संगीता देवी, विमला देवी, राजमति देवी, प्रियांशु कुमार, अंशु कुमार, टकरा निवासी प्रियंका कुमारी, इगनाही निवासी श्रीपतिया देवी, संजय राम, अजनिया निवासी छठन राम को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आये. यहां के चिकित्सकों ने दो की हालत गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पतालों में रेफर कर दिया है.
घटना की सूचना मिलते ही माली थानाध्यक्ष, नवीनगर सर्किल इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे घायलों को बस से निकाला. वहीं दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सुबह में बैरिया बाजार में यात्रियों को लेकर चौहान नामक बस चरण महादेवा के रास्ते औरंगाबाद के लिए खुली थी. जैसे ही बनहारा मोड़ के पास पहुंची कि चालक अपना संतुलन खो बैठा. जिससे बस सड़क से खेत में जाकर पलट गयी. गनीमत रही कि इतनी बड़ी दुर्घटना होने के बाद भी किसी की जान नहीं गयी.