अस्पताल प्रबंधन पर प्राथमिकी दर्जी
दाउदनगर : एनएच 139 के दाउदनगर-औरंगाबाद रोड स्थित अरविंद हॉस्पिटल में इलाज के दौरान गर्भवती महिला 22 वर्षीय शिवानी कुमारी की मौत हो गयी. शिवानी की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा जम कर हंगामा किया व कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी. काफी देर तक […]
दाउदनगर : एनएच 139 के दाउदनगर-औरंगाबाद रोड स्थित अरविंद हॉस्पिटल में इलाज के दौरान गर्भवती महिला 22 वर्षीय शिवानी कुमारी की मौत हो गयी. शिवानी की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा जम कर हंगामा किया व कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी. काफी देर तक सड़क जाम रही जिससे आवागमन बाधित रहा.
एसडीपीओ राजकुमार तिवारी, थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह, बीडीओ जफर इमाम आदि ने पहुंच कर आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों को शांत कराया और जाम हटवाया. परिजनों के बयान पर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुये पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है. थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि इलाज करने वाले चिकित्सक एवं अस्पताल के प्रबंधक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
लापरवाही से किया इन्कार :
अरविंद क्लीनिक के संचालक डॉ. अरविंद कुमार सिंह चंद्रवंशी ने किसी प्रकार की लापरवाही से इन्कार करते हुये कहा कि मरीज कलेर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर हो आया था, जिसे उनके अस्पताल में लाया गया. दवा देने के बाद रियेक्शन कर गयी, जिससे स्थिति बिगड़ती चली गयी और उसकी मौत हो गयी.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, अरवल जिले के कलेर प्रखंड ओरदली बिगहा निवासी अजय कुमार की पत्नी शिवानी कुमारी को प्रसव के लिए बुधवार की सुबह अरविंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. परिजनों का कहना है कि जब उसे लाया गया था तो वह स्वस्थ थी. डॉक्टरों ने खून की जरूरत बतायी .
खून लाकर कर दिया गया. पता नहीं कौन सी दवा अस्पताल प्रबंधन ने ददी की शिवानी की स्थिति सुधारने के बजाय बिगड़ती चली गयी और उसकी मौत हो गयी. मृतका के भैंसुर सुजीत कुमार ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुये कहा कि पूरी तरह दलालों के सहारे यह अस्पताल चल रहा है.