11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच हजार का इनामी नक्सली टंडवा से गिरफ्तार

कुटुंबा/नवीनगर. कुटुंबा थाना क्षेत्र के गोलगरीवा गांव निवासी हार्डकोर नक्सली विनोद पासवान गुरुवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. यह कार्रवाई 29 वीं बटालियन एसएसबी गया के द्वितीय कमान अधिकारी लौकेश कुमार सिंह व कुटुंबा थानाध्यक्ष कमलेश पासवान के नेतृत्व में एएसआई लालसाहेब तिवारी व काला पहाड़ कैंप के जवानों ने टंडवा बाजार से की […]

कुटुंबा/नवीनगर. कुटुंबा थाना क्षेत्र के गोलगरीवा गांव निवासी हार्डकोर नक्सली विनोद पासवान गुरुवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. यह कार्रवाई 29 वीं बटालियन एसएसबी गया के द्वितीय कमान अधिकारी लौकेश कुमार सिंह व कुटुंबा थानाध्यक्ष कमलेश पासवान के नेतृत्व में एएसआई लालसाहेब तिवारी व काला पहाड़ कैंप के जवानों ने टंडवा बाजार से की है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त नक्सली कुटुंबा व झारखंड के हरिहरगंज थाना में दर्ज कांड का नामजद आरोपित है. उसके विरूद्ध धारा 147, 148, 149, 379, 364, 302, 27 आर्म्स एक्ट व 27 सीएल एक्ट के तहत मामला दर्ज है. कमान अधिकारी ने बताया कि पुलिस गिरफ्त से बचने के लिए वह लुक-छीप कर काम कर रहा था. झारखंड सरकार उसकी गिरफ्तारी को लेकर पांच हजार रुपये इनाम घोषित की थी.
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उसके निश्चित ठिकाने पर छापेमारी कर गिरफ्त लिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर कागजी कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में कंपनी इंचार्ज संतोष कुमार व टंडवा थाना के एएसआई संतोष मेहता आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें