ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में एक की मौत
हसपुरा : दाउदनगर थाना क्षेत्र के चौरी गांव स्थित सूर्य मंदिर के पास ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गयी वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार को बाइक से आजाद अनवर के 18 वर्षीय पुत्र शमीम उर्फ लुटन […]
हसपुरा : दाउदनगर थाना क्षेत्र के चौरी गांव स्थित सूर्य मंदिर के पास ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गयी वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
दुर्घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार को बाइक से आजाद अनवर के 18 वर्षीय पुत्र शमीम उर्फ लुटन व खुर्शीद के पुत्र अरमान अपने घर चौरी से हसपुरा बाजार जा रहा था, जैसे ही गांव के बाहर सूर्य मंदिर के पास पहुंचा तभी सामने से आ रही ट्रैक्टर से बाइक की टक्कर हो गयी.
दुर्घटना में बाइक सवार शमीम उर्फ लूटन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि अरमान गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि घायल अरमान का इलाज बाहर के अस्पताल में चल रहा है.