सतबहिनी मंदिर का हो रहा विकास

अंबा : सतबहिनी मंदिर का विकास न्यास समिति के देख-रेख में हो रहा है़ इसमें आप सभी श्रद्धालुओं का अहम योगदान है़ यह बातें एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार ने कहीं. वह अंबा में 15 दिवसीय आद्रा मेले के उद्घाटन सभा को संबोधित कर रहे थे़ एसडीओ के साथ प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2019 7:10 AM

अंबा : सतबहिनी मंदिर का विकास न्यास समिति के देख-रेख में हो रहा है़ इसमें आप सभी श्रद्धालुओं का अहम योगदान है़ यह बातें एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार ने कहीं. वह अंबा में 15 दिवसीय आद्रा मेले के उद्घाटन सभा को संबोधित कर रहे थे़ एसडीओ के साथ प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लालदेव प्रसाद आदि ने संयुक्त रूप से मेले का उद्घाटन किया़ एसडीओ ने कहा कि मंदिर का विकास कार्य आप सभी श्रद्धालुओं के दान के पैसे से होता है़

इसका हिसाब न्यास समिति के पास है़ समिति सदस्य के अलावा अंबा के बुद्धिजीवी भी लेखा-जोखा से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है़ं उन्होंने कहा कि मंदिर के समीप धर्मशाला, शौचालय, स्नानागार आदि निर्माण कराना हमारे लिए चुनौती है़ आप सभी के सहयोग से इसे पूरा करूंगा़ मंदिर न्यास समिति के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने अंबा व मंदिर के विकास के संबंध में चर्चा की़
कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने की संचालन रामजीत सिंह व वेदप्रकाश तिवारी ने किया़ इस मौके पर प्राचार्य दिनेश कुमार सिंह, समिति सदस्य मिथिलेश मेहता, शिवशंकर पांडेय, ओमप्रकाश शर्मा, प्रदीप सिंह, प्रसिद्ध सिंह केशरी, स्वतंत्र विद्यालय संघ के अध्यक्ष अजय पांडेय, वीरेंद्र मेहता, संजय कुमार, हिमांशु कुमार, जयप्रकाश नारायण शर्मा, विजय कश्यप, दिनेश कश्यप, उज्ज्वल रंजन, वीरेंद्र मेहता, प्रवीण गुप्ता आदि मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version