घर में न पंखा न कूलर, चार महीनों में आया 36 लाख का बिजली बिल

औरंगाबाद सदर : बिजली विभाग अपने कारनामे से एक बार फिर सुर्खियों में है. जिस परिवार के घर में पंखा तक नहीं है उसे बिजली विभाग ने चार महीने में 36 लाख का बिजली बिल थमाया है. नवीनगर प्रखंड की टंडवा पंचायत के वार्ड नंबर 15 कोनी शेखपुरा गांव निवासी मोहम्मद नेयाज अहमद को महज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2019 8:08 AM

औरंगाबाद सदर : बिजली विभाग अपने कारनामे से एक बार फिर सुर्खियों में है. जिस परिवार के घर में पंखा तक नहीं है उसे बिजली विभाग ने चार महीने में 36 लाख का बिजली बिल थमाया है. नवीनगर प्रखंड की टंडवा पंचायत के वार्ड नंबर 15 कोनी शेखपुरा गांव निवासी मोहम्मद नेयाज अहमद को महज चार महीने में 36 लाख 5 हजार 248 रुपया का बिजली का बिल आया है.

इतनी मोटी रकम बकाया देख कर मोहम्मद नेयाज के होश उड़ गये. मानो उन्हें सांप सूंघ गया हो. जिसने भी बिजली बिल देखा वह देखता ही रह गया. लोग आश्चर्यचकित थे कि आखिर 36 लाख का बिजली बिल बकाया कैसे हो सकता है. इधर, मोहम्मद नेयाज ने बताया कि जनवरी महीने में ही उन्होंने 1479 रुपया का बिजली बिल जमा किया था, फिर भी ऐसा कैसे हुआ ये पता नहीं चल रहा है. उन्होंने बताया कि उनके घर में पंखा तक नहीं है.
वह जब बिजली बिल को लेकर नवीनगर बिजली विभाग कार्यालय पहुंचे, तो उपभोक्ता नंबर 23050030430 से चेक किया गया तो सही बताया गया. बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कहीं न कहीं विभाग से चुक हुई है. इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता चंदन सिंह ने कहा कि गड़बड़ी हो जाती है. शिकायत करने पर जांच कर सुधार किया जाता है. कुछ महीने पहले भी गोह में ऐसा मामला प्रकाश में आया था, जहां एक व्यक्ति को दो लाख से अधिक का बिजली बिल आया था.

Next Article

Exit mobile version