वाहन लूट व छिनतई करनेवाले गिरोह के दो अपराधी गिरफ्तार

औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद जिले के कई थाना क्षेत्रों में बाइक लूट व छिनतई की घटना का अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को औरंगाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान गया जिले के कोच थाना क्षेत्र के छतिहर जमालपुर गांव निवासी गणेश यादव के बेटा मनीष कुमार और सुरेंद्र यादव के बेटा राहुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2019 8:11 AM

औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद जिले के कई थाना क्षेत्रों में बाइक लूट व छिनतई की घटना का अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को औरंगाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान गया जिले के कोच थाना क्षेत्र के छतिहर जमालपुर गांव निवासी गणेश यादव के बेटा मनीष कुमार और सुरेंद्र यादव के बेटा राहुल कुमार के रूप में हुई.

इनके पास से एक बाइक, कई मोबाइल बरामद हुआ. इनकी निशानदेही पर ओबरा थाना क्षेत्र के अतरौली बिगहा गांव में विशाल कुमार के घर से लूटी गयी बाइक भी बरामद हुई है. यह कार्रवाई एसपी दीपक वर्णवाल द्वारा गठित एसडीपीओ अनूप कुमार की टीम ने की. बुधवार को प्रेसवार्ता में एसपी ने बताया कि रफीगंज, जम्होर व बारुण थाना क्षेत्रों में हुई छिनतई की घटनाओं के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गयी थी.
इसमें रफीगंज थानाध्यक्ष राजीव रंजन के साथ पुलिस पदाधिकारी प्रणव कुमार को शामिल किया गया. टीम लगातार अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रख रही थी. इसी बीच घटना का अंजाम देने वाले मनीष व राहुल को पुलिस ने दबोच लिया. इनके पास से बाइक व मोबाइल बरामद हुआ है.

Next Article

Exit mobile version