औरंगाबाद :बिहार के औरंगाबाद जिले की औरंगाबाद की बहू आइपीएस अधिकारी अपर्णा कुमार ने तीसरी ऊंची चोटी माउंट डेनाली को फतह करने में कामयाबी हासिल की है.दुनिया की सात चोटियों पर पहुंचने वाली अपर्णा कुमार देश की पहली अधिकारी हैं. अपर्णा शहर के क्लब रोड की रहनेवाली है. इनके पति संजय कुमार यूपी के सहारनपुर के कमिश्नर हैं.
अपर्णा कुमार ने पिछले शनिवार की सुबह संयुक्त राज्य अमेरिका के अलास्का के माउंट डेनाली (20310 फुट) की चढ़ाई पूरी की और शीर्ष पर तिरंगा व आइटीबीपी का झंडा लहराया. उन्होंने तीसरे प्रयास में कामयाबी हासिल करते हुए सेवन समिट्स चैलेंज को भी पूरा कर लिया. देहरादून आइटीबीपी में डीआइजी पद पर कार्यरत अपर्णा कुमार 2002 बैच की आइपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने इस यात्रा की शुरुआत विगत 15 जून से की थी और अपने मिशन पर निकल गयीं.
माउंट एवरेस्ट समेत कई चोटियों को कर चुकी हैं फतह
बता दें कि आइपीस अधिकारी अपर्णा कुमार अब तक कई चोटियों का फतह कर चुकी हैं. इसमें माउंट एवरेस्ट, माउंट किलिमंजारो तंजानिया, रूस के माउंट एल्ब्रस व इंडोनेशिया के कार्सटेंस पिरामिड शामिल है.