नयी तकनीक से सेवाओं में आया है काफी बदलाव
दाउदनगर : भारतीय डाक विभाग द्वारा मुख्य डाकघर दाउदनगर में डिजिटल इंडिया की वर्षगांठ मनायी गयी. दाउदनगर मुख्य डाकघर में आयोजित मेले में अनुमंडल के डाक निरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि डाक विभाग में नयी तकनीक के माध्यम से सेवाओं में काफी बदलाव आ चुका है. वर्तमान में बचत बैंक की योजनाओं के […]
दाउदनगर : भारतीय डाक विभाग द्वारा मुख्य डाकघर दाउदनगर में डिजिटल इंडिया की वर्षगांठ मनायी गयी. दाउदनगर मुख्य डाकघर में आयोजित मेले में अनुमंडल के डाक निरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि डाक विभाग में नयी तकनीक के माध्यम से सेवाओं में काफी बदलाव आ चुका है. वर्तमान में बचत बैंक की योजनाओं के लिए सीबीएस, एटीएम की सुविधा उपलब्ध है.
ग्रामीण क्षेत्र के शाखा डाकघर को आरआईसीटी डिवाइस उपलब्ध कराया गया, जिसके माध्यम से शाखा डाकघर के कार्य पूरी तरह डिटेलाइज हो चुका है. भारतीय डाक विभाग अपने विशालतम नेटवर्क को देखते हुए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के रूप में ग्राहकों को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करा रही है, जो पूरी तरह पेपर लेस है.
इसके तहत ग्राहक अपना अंगूठा लगाकर खाता खुलवा सकते हैं. सरकार द्वारा दिये जाने वाले गैस, मनरेगा समेत अन्य किसी भी प्रकार की सब्सिडी का पैसा सीधा ग्राहकों के खाते में जमा कर दिया जाता है. किसी भी बैंक के खाते में स्थानांतरण के साथ-साथ मोबाइल रिचार्ज, डिश टीवी, रिचार्ज, बिजली बिल का भुगतान, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध है.
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में जमा निकासी की सुविधा उपलब्ध है. इस मेले में 62 लोगों का ग्रामीण डाक जीवन बीमा किया गया एवं 46 लोगों का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का खाता खोला गया .इस मौके पर मुख्य डाकपाल बैजनाथ प्रसाद, डाक सहायक दुष्यंत कुमार, रवींद्र प्रसाद ठाकुर, अजय कुमार, धीरज कुमार, सुशील कुमार, शिवम सागर, राकेश कुमार आदि डाक कर्मी मौजूद थे.