जल संचय व पौधारोपण करने की अपील की गयी
औरंगाबाद शहर : जिले में जल संरक्षण पर अब जोर दिया जा रहा है. वरीय स्तर से भी जिलास्तरीय पदाधिकारियों को इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा रहा है. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की है. इसके माध्यम से जिले के लोगों से अपील की है कि घटते जलस्तर को […]
औरंगाबाद शहर : जिले में जल संरक्षण पर अब जोर दिया जा रहा है. वरीय स्तर से भी जिलास्तरीय पदाधिकारियों को इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा रहा है. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की है.
इसके माध्यम से जिले के लोगों से अपील की है कि घटते जलस्तर को ध्यान में रखते हुए अपने घर में जल संरक्षण के लिए आवश्यक उपाय करें. उन्होंने अपने किचन व स्नान घर के पानी को बाहर न बहा कर संचय करने की अपील की है. सरकारी व गैर सरकारी भवनों में वाटर कंजर्वेशन सिस्टम लगाने का निर्देश दिया. बिना वाटर कंजर्वेशन सिस्टम के बनने वाले मकानों का अब नक्शा भी पास नहीं होगा.
इसके लिए डीएम राहुल रंजन महिवाल ने नगर पर्षद व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया. सभी बीडीओ को अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी पंचायतों के भवनों, नल जल योजना में वाटर कंजर्वेशन सिस्टम की व्यवस्था करने की बात कही गयी. कम सिंचाई वाले क्षेत्रों में कम पानी वाली फसलों की खेती करने के लिए किसानों को जागरूक करने की बात कही गयी.