औरंगाबाद : नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर, दहशत
गोह (औरंगाबाद) : पिछले दिनों भाकपा माओवादी संगठन के पूर्व एरिया कमांडर अंजनी की हत्या मामले में माओवादी संगठन ने पोस्टर चिपकाकर बदला लेने का एलान किया है. हसपुरा बाजार के चौक चौराहों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में नक्सलियों द्वारा चिपकाये गये पोस्टर से अचानक लोगो में दहशत कायम हो गया. पोस्टर कब चिपकाया गया […]
गोह (औरंगाबाद) : पिछले दिनों भाकपा माओवादी संगठन के पूर्व एरिया कमांडर अंजनी की हत्या मामले में माओवादी संगठन ने पोस्टर चिपकाकर बदला लेने का एलान किया है. हसपुरा बाजार के चौक चौराहों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में नक्सलियों द्वारा चिपकाये गये पोस्टर से अचानक लोगो में दहशत कायम हो गया. पोस्टर कब चिपकाया गया इसकी जानकारी नहीं है,लेकिन गुरुवार की सुबह अचानक लोगों की निगाह उस पर पड़ी तो वे माजरा समझ गये.
पोस्टर में संगठन ने स्पष्ट तौर पर लिखा है कि लालचंद पासवान उर्फ अंजनी की हत्या एक साजिश के तहत की गयी है.अंजनी की हत्या पार्टी द्वारा नहीं की गयी,बल्कि वह पार्टी का सदस्य था. साजिश के तहत दुष्प्रचार किया जा रहा है. उसकी हत्या अपराधियों द्वारा साजिश के तहत की गयी. संगठन ने हत्यारे की पहचान कर ली है.
पोस्टर में यह भी लिखा गया है कि प्रशासन कुछ दबंग व्यक्ति के कहने पर निर्दोष लोगों को फंसा रही है. काली स्थान, डिंडीर चौक, डिंडिर मध्य विद्यालय,दरवारी बिगहा, मध्य विद्यालय दिलावरपुर,पांडेय बिगहा पुल, बघोई पुल, त्रिसंकट मोड़,अमझर शरीफ व हसपुरा बस स्टैंड में बने यात्री शेड में चिपकाया गया था.