उम्मीदों की बारिश होते ही खेती में जुटे किसान
औरंगाबाद शहर : आखिरकार इंद्रदेव ने अपनी कृपा की बारिश कर ही दी. मॉनसून के दस्तक के साथ शुरुआत में हल्की बारिश हुई थी. इसके बाद जैसे इंद्रदेव रुठ गये थे. आसमान में बादल जरूर छा रहे थे, मगर फुहाराें के रूप में बरस कर फिर से भीषण गर्मी के रूप में सीितम ढा रहे […]
औरंगाबाद शहर : आखिरकार इंद्रदेव ने अपनी कृपा की बारिश कर ही दी. मॉनसून के दस्तक के साथ शुरुआत में हल्की बारिश हुई थी. इसके बाद जैसे इंद्रदेव रुठ गये थे. आसमान में बादल जरूर छा रहे थे, मगर फुहाराें के रूप में बरस कर फिर से भीषण गर्मी के रूप में सीितम ढा रहे थे.
लेकिन, शनिवार की रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने आमलोगों के साथ-साथ किसानों को भी राहत दे दी है. बारिश से जहां आमलोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं, किसानों के लिए उम्मीदों के रूप में बारिश हुई.
कृषि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार की रात से रविवार तक यानी 24 घंटे में 500 एमएम से अधिक बारिश हुई. जून महीने में जहां अनुमान से करीब 103 एमएम कम बारिश हुई. वहीं, अब भारी बारिश होने के बाद किसान भी खेती में जुट गये हैं. किसान हल लेकर खेत में उतर गये हैं.
वैसे रविवार को भी पूरे दिन रह-रहकर बारिश होती रही. इससे वर्षानुपात के आंकड़े में भी वृद्धि होगी. इधर, भारी बारिश से शहर में जलजमाव की स्थिति बन गयी. कई मुहल्लों में घरों में पानी घुस गया. जबकि, सरकारी संस्थानों में भी जल जमाव हो गया है.
कई जगहों का नजारा ऐसा दिखा कि जलजमाव के कारण लोगों को घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया. हालांकि बेहतर ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने के कारण यह परेशानी शहरवासियों को झेलनी पड़ी.