20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद : बच्चों व गर्भवती माताओं की जांच व टीकाकरण जरूरी

औरंगाबाद : आकांक्षी जिला के रूप में चयनित औरंगाबाद में आवंटित अतिरिक्त राशि से विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे कार्यों की समीक्षा केंद्र सरकार के अपर सचिव डी पंडा ने जिलाधिकारी राहुल रजन महिवाल सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ की. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर डीएम को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिले […]

औरंगाबाद : आकांक्षी जिला के रूप में चयनित औरंगाबाद में आवंटित अतिरिक्त राशि से विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे कार्यों की समीक्षा केंद्र सरकार के अपर सचिव डी पंडा ने जिलाधिकारी राहुल रजन महिवाल सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ की. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर डीएम को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिले की सभी पंचायतों में एएनएम का पदस्थापन सुनिश्चित करें.

बच्चों व गर्भवती माताओं की जांच व टीकाकरण सुनिश्चित करने पर जोर दिया. सचिव ने बारी-बारी से स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि के अलावा आधारभूत संरचना और बैंकों से बेरोजगारों को ऋण दिये जाने के मामलों की समीक्षा की.
उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जिले में बुक बैंक तैयार करने की नसीहत दी. शौचालय की साफ-सफाई के साथ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम विकसित करने का निर्देश दिया. अपर सचिव ने सिंचाई के लिए योजनाएं तैयार करने व मिट्टी हेल्थ कार्ड तैयार करने के कार्य में गति प्रदान करने को कहा.
उन्होंने पशुपालन के क्षेत्र में कृत्रिम गर्भाधान के प्रचार-प्रसार व नियमित टीकाकरण की सख्त हिदायत दी. उन्होंने बैंक द्वारा बेरोजगारों को ऋण दिये जाने की समीक्षा करते हुए कहा कि औद्योगिक वातावरण तैयार करने में बैंकों की भूमिका अहम होती है. बेरोजगारों को ऋण देने में आपकी दिलचस्पी पिछड़े क्षेत्र के लिए वरदान साबित हो सकता है.
बैठक में डीएम ने जिले में आकांक्षी जिला के नाते औरंगाबाद को आवंटित विशेष राशि से कराये जा रहे कार्यों से अपर सचिव को अवगत कराया. उन्होंने आगे की योजना की भी जानकारी दी. बैठक में योजना विभाग के डीपीओ अरविंद कुमार, सिविल सर्जन डॉ सुरेंद्र प्रसाद, डीएओ राजेश प्रताप सिंह, डीइओ मोहम्मद अलीम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें